¡Sorpréndeme!

मायावती को पीएम बनाने के लिए सपा व बसपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

2019-03-10 7,669 Dailymotion

मऊ में बसपा प्रमुख मायावती को अगामी लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम बनाने के लिए सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया. साथ ही लोकसभा चुनाव में मोदी के झूठे वादों का जनता में प्रचार प्रसार करने लिए हुंकार भरी. नगर क्षेत्र के नगर पालिका कम्युनिटी हाल में आयोजित जिला स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता बैठक में सपा और बसपा ने मिल कर अपनी ताकत दिखाई. इसमें सपा और बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक के मुख्य अतिथी मंडल जोन इंचार्ज ब्रजेश कुमार गौतन ने कहा कि मायावती को पीएम बनाने के लिए संयुक्त बैठक में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है. इस बार के चुनाव में सच और झूठ की लड़ाई है.