¡Sorpréndeme!

UP की तरह बिहार में भी महागठबंधन बन गया 'भानुमति का कुनबा': BJP

2019-03-10 148 Dailymotion

जानकारी के मुताबिक, मामला तरैया थाना के डुमरी छपिया गांव का है. कहा जा रहा है कि दुल्हे राजा शराब पीकर शादी करने गए थे. नशे में वह मंडप पर अनाप-शनाब बकने लगा. वहीं, महिलाओं के साथ अशब्दों का प्रयोग भी कर रहा था. ऐसे में इस हरकत से नाराज होकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन के परिजन भी इस शादी के खिलाफ हो गए और दूल्हे समेत सभी बारातियों को बंधक बना लिया.