¡Sorpréndeme!

इस स्कूल का शिक्षक शराब पीकर आता है, पंचायत प्रतिनिधि ने टोका तो जड़े ताले

2019-03-09 2 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुमारसैन तहसील के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला आहर में अध्यापक की मनमानी से स्थानीय अभिभावक खासे खफा हैं. लोगों का आरोप है कि इस स्कूल में तैनात एकमात्र अध्यापक हर रोज शराब पीकर कक्षा में आता है. यदि स्कूल प्रबंधन समिति या पंचायत प्रतिनिधि उसे ऐसा करने से रोकता है तो वह अभद्रता पर उतर आता है. अध्यापक के इस व्यवहार से अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल से निकालना शुरु कर दिया है. हद तो तब हो गई पांच दिन पहले स्कूल भवन में ताला लगा कर अध्यापक चंपत हो गया. उससे जब मोबाइल पर संपर्क किया गया तो वह लोगों को अपने ऊंचे रसूख का वास्ता देकर डराने धमकाने लगा.