¡Sorpréndeme!

तीन साल पहले लाखों खर्च कर लाइब्रेरी का हुआ निर्माण, अब गंदगी का बसेरा

2019-03-09 79 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रेणुका जी के ददाहू में करीब 3 साल पहले लोगों के आग्रह पर हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा एक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया था. इसके निर्माण में लाखों की राशि भी खर्च हुई थी लेकिन वर्तमान समय में लाइब्रेरी की हालत देखकर किसी को भी रोना आ सकता है. कूड़े कचरे के ढेर के बीच मौजूद यह तस्वीर है उस पुस्तकालय की है जो करीब 3 साल पहले यहां स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए ददाहू में हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा बनाई गई थी ताकि लोग यहां जाकर आराम से पुस्तकें, मैगजीन व अखबार आदि पढ़ सकें. हजारों रुपए खर्च कर पुस्तकालय में पुस्तक खरीदकर भी रख दी गई. पुस्तकालय के चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और कोई इस पुस्तकालय की सुध लेने वाला नहीं है.