¡Sorpréndeme!

दूल्हा-दुल्हन पहना रहे थे एक दूसरे को वरमाला, उधर मंच पर खून से लथपथ पड़ा था भाई

2019-03-09 191 Dailymotion

जानकारी के मुताबिक, मामला भोजपुर जिले के बिहियां थाना इलाका स्थित फिनगी पंचायत के जमुआ गांव का है. इसी गांव में भोजपुर के धोबहां ओपी के महुली से बारात आई थी. सभी लोग बारात की तैयारी में व्यस्त थे. लेकिन द्वार पूजा के समय हर्ष फायरिंग होने लगी. तभी जयमाला के समय स्टेज के पास खड़े ब्रजेश दुबे नामक युवक के चेहरे में गोली लग लगई. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. जिसका फायदा उठाते हुए फायरिंग कर रहा शख्स मौके से फरार हो गया.