¡Sorpréndeme!

दुर्घटनाग्रस्त विमान मिग-21 के घायल पायलट श्रीजन का हुआ एमआरआई और एक्सरे

2019-03-08 463 Dailymotion

बीकानेर में शुक्रवार को शोभासर क्षेत्र में वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग- 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में घायल पायलट को उपचार के लिए यहां पीबीएम अस्पताल लाया गया. जहां से घायल पायलट श्रीजन को प्राथमिक उपचार के बाद आर्मी अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे में घायल पायलट श्रीजन को शुक्रवार को वायुसेना के अधिकारी पीबीएम ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां पायलट का एक्स रे और एमआरई किया गया. ट्रोमा सेंटर के डॉ बीएल खजोटिया ने कहा कि घायल पायलट को हल्की चोटें लगी हैं और वो खतरे से बहार है. जिसके बाद वायुसेना के अधिकारी पायलट को अपने साथ आर्मी अस्पताल ले गए.