¡Sorpréndeme!

बरेली: आईएएस की तैयारी कर रही छात्रा पर तेजाब से हमला, मामा—मामी पर आरोप

2019-03-08 218 Dailymotion

acid attack on girl by relative in bareilly

बरेली। बरेली के इज्जनतनगर थाना क्षेत्र के पटेलनगर में गुरुवार देर शाम एक युवती पर तेजाब से हमला किया गया। युवती को गंभीर हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित युवती आईएएस की तैयारी कर रही है।

मामा—मामी ने डाला तेजाब

इज्जतनगर के पटेलनगर निवासी पीड़िता पूजा कन्नौजिया का आरोप है कि देर शाम उसके ऊपर उसके मामा अनिल और विनोद व उसकी मामी ने मिलकर तेजाब से हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन से नीचे का पूरा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब पूनम आईएएस की कोचिंग पढ़कर घर वापिस आ रही थी। तभी बीच रास्ते में रोककर उस पर तेजाब डाल दिया गया।