¡Sorpréndeme!

राजस्थान की बेटियां बागपत में चला रही हैं बंदूक, मकसद सेना में भर्ती होकर पाक के छक्के छुड़ाना

2019-03-08 186 Dailymotion

Daughters of Rajasthan are learning how to use arms in Baghpat

बागपत। देश की सीमा पर पाकिस्तान की बढ़ती कायराना हरकतों से जहां पूरा देश गुस्से में है। वही सीमा से सटे गांव के लोग परेशान है और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए गांवों की लड़कियां हथियार चलना सीख रही है। बता दें कि राजस्थान बॉर्डर के बाड़मेर से 10 लड़कियां शूटिंग के गुर सीखने के लिए बागपत जिले के जोहड़ी गांव में आई है। यह लड़कियां निशानेबाजी सीखकर पाकिस्तान के छक्के छुड़ाना चाहती है।