उत्तराखंड की राजधानी देहरादून राजभवन में 8 मार्च 2019 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस देहरादून वूमन बाइक रैली में प्रदेश की महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि अपनी इस बाइक रैली को महिलाओं ने शहीदों को श्रद्धाजंलि के रूप में समर्पित किया है. मालूम हो कि दुनियाभर में आज महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाओं के सेलिब्रेट करने का दिन होता है. उनके अस्तित्व, उनके अधिकार और उनके आत्मसम्मान के सम्मान का दिन है. हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दवस मनाया जाता है. हर एक महिला चाहे वो घरेलु हो या वर्किंग हों मैरिड हो या अनमैरिड हो अपने आप में खास होती हैं.