¡Sorpréndeme!

खून से रंगे हाथों से बाइक चलाकर थाने पहुंचा जीजा, कहा- हत्या करके आया हूं

2019-03-08 2,071 Dailymotion

young man murdered his brother-in-law in agra


आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक जूता कारीगर की उसके जीजा ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से थाने पहुंच गया और अपना जुर्म कबूलकर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मामला आगरा जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके का है। यहां नूर मोहम्मद जूता कारखाने में काम करता है। वो अपने बड़े भाई गुड्डू की साली नाजमीन से प्यार करता था। नाजमीन भी उसे चाहती थी। नूर के परिजनों इसका पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इस सबके बावजूद नाजमीन 20 जनवरी को प्रेमी के घर पहुंच गई।