सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में मध्यस्थता के आदेश दिए हैं. इसके लिए पैनल गठित करने का भी आदेश है. मध्यस्थता पैनल में तीन सदस्य शामिल होंगे. जिसमें श्री श्री रविशंकर, श्रीराम पंचू और कलिफुल्लाह शामिल किए गए हैं. कलिफुल्लाह मध्यस्थता बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. चार हफ्ते में मध्यस्थता पैनल गठित कर, आठ हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. आइए जानते हैं कौन हैं श्रीराम पंचू.