international women day 2019 special story of barabanki village head
महिला दिवस 2019: प्रधान बनकर बदली बाराबंकी के इस गांव की तस्वीर
बाराबंकी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम आपको यूपी के बाराबंकी की रहने वाली एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं, जो सभी के लिए मिसाल बन चुकी है। ये महिला को कोई और नहीं बल्कि बाराबंकी के चंदवारा गांव की ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जायसवाल हैं। प्रकाशिनी की कामों की वजह से चंदवारा गांव आज एक आदर्श गांव के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।