¡Sorpréndeme!

आजम के बेटे बोले, उर्दू नाम की वजह से योगी सरकार ने तुड़वाया गेट

2019-03-07 938 Dailymotion

Urdu gate demolished in Rampur Azam khan son reaction

रामपुर। यूपी में जिला रामपुर में उर्दू गेट को जिला प्रशासन द्वारा गिराने को लेकर आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने इसका ठीकरा योगी सरकार और जिला प्रशासन पर फोड़ा है। कहा कि एक समुदाय से नफरत की वजह से ऐसा किया गया।

अब्दुल्ला आजम ने सरकार को कोसा
पूर्व मंत्री आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि सवाल यह नहीं कि कितने रूपयों का नुकसान हुआ बल्कि हमारा सवाल शासन से यह है कि उन्हें लफ्जे़ उर्दू से कितनी नफरत है। यह नफरत मुसलमानों से, शहर से या फिर इस शहर की तरक्की से है। पहली नजर में ही यह साफ है कि उर्दू अल्फाज़ के बहाने समुदाय से यह नफरत निकाली गई है।