¡Sorpréndeme!

जम्‍मू के बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला, 18 लोग घायल, इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा

2019-03-07 109 Dailymotion

Blast at Jammu bus stand

जम्‍मू। जम्‍मू में एक बस स्‍टैंड पर ब्‍लास्‍ट हुआ है। हमले में 18 लोग घायल हैं। यह एक ग्रेनेड अटैक है और इसे आतंकी हमला करार दिया जा रहा है। फिलहाल इस घटना में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को ही कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में एक एनकाउंटर हुआ है जिसमें एक आतंकी मारा गया है।
घायलों की संख्‍या इस घटना में बढ़ सकती है। ब्‍लास्‍ट के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके को घेर लिया है। यह एक आतंकी हमला है और 14 फरवरी को पुलवामा के बाद हुए आतंकी हमले के बाद राज्‍य में हाई अलर्ट की स्थिति है। वहीं दूसरी ओर राज्‍य में स्थित इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर भी लगातार पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग करके नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।