सुशील सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वायु सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. सांसद ने कहा कि कांग्रेस के समय में सेना काफी कमजोर थी, पाकिस्तान की सेना कोई कार्रवाई करती थी तो किसी भी तरह का मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया जाता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारतीय सेना को आंतरिक संसाधन से मजबूत किया गया है. यही वजह है कि जो कार्रवाई पहले होती थी आज उससे बढ़कर कार्रवाई पाकिस्तान के ऊपर हो रही है.