¡Sorpréndeme!

जूते से पिटाई: धरने पर बैठ BJP विधायक, कहा- ये धरना सांसद शरद के खिलाफ नहीं

2019-03-07 1,517 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में निगरानी सतर्कता कमेटी की बैठक में योगी सरकार के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के सामने मेहदावल विधायक और स्थानीय सांसद शरद त्रिपाठी आपस में भिड़ गए. सांसद ने विधायक को जूते से पीटा. ये मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल धरने पर बैठ गए. लेकिन विधायक राकेश बघेल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये धरना सांसद शरद त्रिपाठी के विरोध में नहीं है.