छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेस्ट परफॉर्मिंग में अवार्ड मिलने पर महापौर प्रमोद दुबे ने शहरवासियों को बधाई दी है. मेयर का कहना है कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही रायपुर को ये सम्मान मिल पाया है. आपको बता दें कि वर्ष 2018 के सर्वेक्षण में रायपुर शहर 10 पायदान पिछड़कर 138वीं रैंक पर पहुंच गया था. इसे लेकर रायपुर नगर निगम को खूब किरकिरी झेलनी पड़ी थी. वहीं इस बार डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, मोबाइल एप डाउनलोडिंग, अंडरग्राउंड डस्टबिन, ओडीएफ में डबल प्लस समेत कई सेगमेंट में निगम ने अच्छा काम किया है. महापौर प्रमोद दुबे ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार मिलने को लेकर शहर के लोगों को निगम की ओर से शुभकामनाएं दी हैं.