¡Sorpréndeme!

रामपुर में आजम के ऊंचे कद को बताने वाला उर्दू गेट क्यों गिराया गया?

2019-03-06 7 Dailymotion

reason behind demolition of urdu gate built by azam khan

रामपुर में आजम के ऊंचे कद को बताने वाला उर्दू गेट क्यों गिराया गया?
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की जौहर विश्वविद्यालय को जाने वाले रोड पर बने उर्दू गेट को तोड़ दिया। ये गेट अखिलेश सरकार में आज़म खान ने बनवाया था। उर्दू गेट तोड़े जाने से राजनीति माहौल गर्म हो गया है।