श्रीगंगानगर में मंगलवार को नई धान मंडी के व्यापारियों ने आढ़त की मांग को लेकर महासम्मेलन का आयोजन किया. व्यापारियों ने सम्मेलन के बाद जिला कलेक्ट्रेट पर धरना और प्रदर्शन कर गिरफ्तारी भी दी. श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिले से आए सैकड़ों व्यापारियों ने नई धान मंडी के मुख्य चौक पर सम्मेलन आयोजित कर केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में एफसीआई की ओर से की जाने वाली सरकारी खरीद में आज तक व्यापारियों को उनकी 2.5 पर्सेंट आढ़त मिलती रही है ,पर इस बार सरकार ने व्यापारियों को सरकारी खरीद में किसी भी प्रकार की आढ़त नहीं देने का फैसला किया है जो कि व्यापारियों पर एक तरह से कुठाराघात है.