¡Sorpréndeme!

छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की पिटाई

2019-03-05 1,356 Dailymotion

परमाणाताल के पास मंगलवार को कॉलेज व स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ घटना के बाद बवाल मच गया. आक्रोशित लोगों ने मनचले की पिटाई कर दी. कॉलेज व स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ पिछले कई दिनों से चार-पांच युवक परमाणाताल के पास छेड़छाड़ करते थे और अश्लील फब्तियां कसते थे, जिसकी शिकायत छात्राओं ने परिजनों एवं घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से की, जिस पर मंगलवार को लोग परमाणाताल के पास एकत्रित हो गए और जैसे ही मचलने बाईक पर वहां पर पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें घेर लिया. जैसे ही लोगों को देखा, तो तीन-चार मनचले वहां से बाईक लेकर फरार हो गए, लेकिन एक युवक उनके हत्थे चढ़ गया. जब उसे उलाहना दी, तो वह सामना करने लगा, जिस पर लोग आक्रोशित हो गए और उसकी पिटाई कर दी.