¡Sorpréndeme!

कुल्लू में भूस्खलन से मकान को खतरा, परिवार टैंट में रह रहा है

2019-03-05 141 Dailymotion

कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से जगह-जगह पर भूस्खलन से सड़कें, निजी भूमि के साथ दर्जनों लोगों के घरों को नुकसान हो गया है. लगघाटी के सूमा गांव में एक घर के आगे भूस्खलन होने से घर में दरारें पड़ गई है. जाहिर है कि इससे वह घर असुरक्षित हो गया है. इतना ही नहीं, घर तक जाने के लिए रास्ता भी बंद हो गया है. इसके चलते परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परिवार के कुल 4 सदस्यों के साथ मवेशियों को घर के बाहर टैंट में जीवन बिताना पड़ रहा है.