¡Sorpréndeme!

स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाता था अधीक्षक, छात्रों ने कैमरे में कैद की करतूत तो मिली सजा

2019-03-05 138 Dailymotion

superintendent ask students to clean school caught on camera


स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाता था अधीक्षक, छात्रों ने कैमरे में कैद की करतूत तो मिली सजा
बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग प्रदेश में आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित करता है, जहां गरीब बच्चे रहकर ही शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस विद्यालय के दो मासूम बच्चे विद्यालय से बाहर निकाल दिए गए हैं, क्योंकि इन्होंने अपने विद्यालय अधीक्षक को छोटे-छोटे बच्चों से खाना, झाड़ू और साफ-सफाई कराते हुए मोबाइल में कैद कर लिया था। मीडिया में मामला आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।