¡Sorpréndeme!

फागोत्सव में चंग ढप की थाप पर थिरके कदम - Fagotsav program celebrated people in ratangarh

2019-03-05 1 Dailymotion

रतनगढ़ के राजलदेसर के मेन बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में सोमवार की रात फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मंदिर पुजारी द्वारा भगवान लक्ष्मीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर फागोत्सव का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में पूनमचंद पांडे चंग ढप पार्टी के कलाकारों ने फाल्गुनी धमालो तथा लोक गीत की प्रस्तुतियां देकर लोगों की खूब तालियां बटोरी. पारंपरिक राजस्थानी वेषभूषा में सजे कलाकारों ने चंग व ढप की थाप ढोलक की रिदम और बांसुरी की धुन पर लोगों को देर रात तक रोके रखा. वहीं समापन पर सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया.