¡Sorpréndeme!

VIDEO: गांव तक बिजली लाने के लिए लोगों ने चलाए ‘हतौड़े-छैनी’ और बना डाली सड़क

2019-03-05 475 Dailymotion

घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड के दुर्गम व पहाड़ी इलाके के सुर्यबेड़ा गांव में बिजली पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. पहाड़ पर बसे सूर्यबेड़ा गांव तक बिजली के पोल पहुंचाने के लिए सड़क नहीं है, जिसके कारण गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंचाई जा सकी.