¡Sorpréndeme!

सिरोही में तीन ट्रक और एक कार आपस में भिड़े, दो लोग गंभीर घायल-Three trucks at loggerheads the driver seriously in sirohi

2019-03-02 26 Dailymotion

झारखंड के जिला गुमला के सिसई प्रखंड के मुरगु में कोयल नदी पर आठ करोड़ की लागत से बने पुल का उदघाटन केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने किया. इस अवसर पर इलाके के विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव सहित कई लोग मौजूद रहे, इस दौरान उन्होंने मेसो विभाग की करोड़ों की योजनाओं का भी शिलान्यास किया जिससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ था. इस पुल के बनने से इलाके के लोगों को गुमला जिला मुख्यालय आने के लिए साठ किमी. के स्थान पर महज बीस किमी. की दूरी तय करनी पड़ेगी.