हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लैंडस्लाइड का एक लाइव वीडियो सामने आया है. कुल्लू में हुए इस भयानक लैंडस्लाइड की वजह से कुल्लू को शिमला से जोड़ने वाली रामपुर-निरमंड हाईवे पूरी तरह से ब्लॉक हो गई है. ऐसे में सड़क की दोनों तरफ वाहन फंसे हुए हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों से पूरी घाटी में हो रही लगातार बर्फबारी और बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश के कारण एनएच में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में नेशनल हाईवे पर आवाजाही करना खतरनाक हो गया है.