¡Sorpréndeme!

अभिनंदन की वतन वापसी पर हल्द्वानी में पटाखों और ढोल की थाप पर नाचे लोग

2019-03-02 2,630 Dailymotion

अटारी बॉर्डर पर शुक्रवार रात जैसे ही पाकिस्तान द्वारा भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा गया, वैसे ही उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी लोग घरों से बाहर निकल गए. इसके बाद बाजार में फड़-ठेला व्यवसायियों और दुकानदारों ने जबरदस्त जश्न मनाया. इस दौरान लोगों जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए. साथ ही ढोल की थाप पर जमकर नाचते दिखे. इस दौरान लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए खूब आतिशबाजी भी की. लोगों ने अभिनंदन को शेर बताया, साथ ही कहा कि वो पाकिस्तानियों के बीच में रहकर सुरक्षित भारत आया है.