¡Sorpréndeme!

VIRAL VIDEO: क्या बुधिया का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा ये 4 साल का बच्चा ?

2019-03-01 3 Dailymotion

भुवनेश्वर के एक बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो शायद कोई नौजवान भी न कर सके. महज 4 साल का बुद्धादित्य एक बार में 30 किलोमीटर तक दौड़ लेता है. आपको सुनकर हैरानी होगी कि ये बच्चा हर सुबह मैदान में 4 बजे अपने पिता के साथ कसरत करने पहुंच जाता है. भुवनेश्वर की केशुरा पॉवर हाउस कॉलोनी में रहने वाला बुद्धादित्य बड़ा होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है. लोगों में चर्चा है कि यही जोश और जज्बा बरकरार रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बुद्धादित्य, बुधिया सिंह को पछाड़ देगा. आपको बता दें कि बुधिया सिंह के नाम वर्ल्ड्स यंगेस्ट मेरेथॉन रनर का खिताब है.