success story of ghashiram who become pcs officer at 52
मऊ। कहते हैं जिनके सपनों में जान होती है उन्हीं को ही मंजिल मिलती है। ये कहावत सच कर दिखाई है उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के रहने वाले घासीराम ने। 52 साल की उम्र में दिव्यांग घासीराम ने पीसीएस की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बहन और दोस्तों को दिया है। घसीराम ने कहा, ''मैं गरीब परिवार से हूं और मुझे बचपन से ही अधिकारी बनने का शौक था।''