¡Sorpréndeme!

VIDEO: कुंभ में 509 बसों के 9 किमी लम्बे काफिले ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

2019-03-01 1,214 Dailymotion

प्रयागराज कुम्भ मेले के नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज हो गया है. कुम्भ मेले में संचालित होने वाली 509 शटल बसों का एक साथ संचालन किया गया. यह उपलब्धि जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो जाएगी. शटल बसों के 9 किमी लम्बे काफिले ने स्टार्ट प्वाइंट से 3.2 किमी का सफर तय किया. इस तरह से शटल बसों ने कुल 12 किमी की दूरी तय की. इससे पहले 390 बसों के एक साथ संचालन का वर्ल्ड रिकॉर्ड यूएई के नाम दर्ज है. यह वर्ल्ड रिकार्ड 2 दिसम्बर 2010 को अबूधाबी में बना था.