¡Sorpréndeme!

एक मां ने कूड़े में फेंका, मासूम को दूसरी मां ने अपनाया

2019-02-28 439 Dailymotion

Infant saved by woman in farrukhabad

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में एक कलयुगी मां ने अपने जिगर के टुकड़े को पैदा कर घूरे के ढेर पर फेंक दिया है। घूरे पर पड़े नवजात शिशु को कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया। घायल शिशु को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सुनीता ने अपनाया
सुनीता बच्चे को लेकर लोहिया अस्पताल गई। इस बारे में लोगों का कहना है कि गांव की ही किसी अविवाहित युवती ने बच्चे को जन्म दिया है। लोक-लाज के कारण बच्चे को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया।