A husband attacked wife when she gave advice
बीवी ने दी अच्छी सलाह तो गुस्साए पति ने काट दी उंगलियां
हरदोई। यूपी के हरदोई में एक शराबी पति शैतान बन बैठा। उसके शराब पीने का जब पत्नी ने विरोध किया तो उसने जानलेवा हमला कर दिया और उसकी दो अंगुली काट दी। महिला को बचाने दौड़ी मां को भी शराबी ने नहीं छोड़ा। दोनों को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ैरान कर देने वाला यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर का है। यहां की रहने वाली नीलम अपने मायके अमेठिया थाना टड़ियावां में थी। वह दो दिन पहले ही अपने मायके गयी थी। बताया जाता है कि वहीं पर उसका पति अनिल पहुंच गया। जैसा कि नीलम का कहना है कि उसका पति शराब के नशे में धुत था। जब उसने उसको देखा तो समझाया और शराब पीने से मना किया।