¡Sorpréndeme!

ग्वालियर: 5 कमरों के इस स्कूल में 6 बच्चे हैं और 4 टीचर है, लेकिन आते एक-एक ही हैं- Government primary school in bad condition on Gwalior hydrs

2019-02-28 634 Dailymotion

क्या कभी आपने 15 लाख की आबादी वाले किसी शहर में ऐसा सरकारी स्कूल देखा है, जिसमें पांच कक्षाएं तो हैं, लेकिन इस कक्षाओं में बैठने के लिए छात्र सिर्फ 6 हैं. स्कूल में इन छह छात्रों के लिए चार अध्यापक भी नियुक्त है. पहली से पांचवीं तक का ये स्कूल पांच कक्षाएं होने के बावजूद एक कमरे में संचालित होता है. ग्वालियर शहर में साल 1955 में इस स्कूल की शुरूआत हुई थी, जिसके बाद आज यह स्कूल अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है.