¡Sorpréndeme!

VIRAL VIDEO: टेम्पो ड्राइवर ने तोड़े नियम फिर पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा

2019-02-28 331 Dailymotion

गुवाहाटी में एक टेम्पो ड्राइवर ने ट्रेफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर बुरी तरह घसीटा. टेम्पो में बैठे पेसेंजर्स ने काफी मुश्किलों के बाद टेम्पो को रुकवाया और पुलिसकर्मी की जान बाल बाल बची. इस घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी प्रशांत साइकिया ने बताया कि टेम्पो ड्राइवर ने नो पार्किंग जोन में टोम्पो पार्क किया था. जब उसे टोम्पो हटाने के लिए कहा गया तो ड्राइवर पुलिसकर्मी पर हमला कर भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटता हुआ चल पड़ा. टोम्पो ड्राइवर ने करीब 400 मीटर तक पुलिसकर्मी को घसीटा. टोम्पो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका टेम्पो भी कब्जे में ले लिया गया.