¡Sorpréndeme!

बेटे की शादी में कैबिनेट मंत्री का गरबा, वायरल हुआ वीडियो

2019-02-27 370 Dailymotion

Video: gujarat minister KunwarjiBhai Bavaliya garba dance goes viral


जसदन। कैबिनेट मंत्री कुंवरजी बावलिया वैसे तो अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अपने बेटे की शादी में उन्होंने जिस तरह डांस किया, उसे देख हर कोई हैरत में पड़ सकता है। यह मंत्री न सिर्फ खुशी खुलकर में नाचे बल्कि मेहमानों के साथ गरबा में खो से गए। अब सोशल मीडिया पर मंत्रीजी के गरबा का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके देख लोग तंज भी कस रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि वाह क्या नाच है! कुंवरजी बावलिया के बेटे मनीष की शादी थी। इसमें कुंवरजी पत्नी पारुलबेन के साथ गरबा के लिए रेडी हुए।