¡Sorpréndeme!

शहीद कौशल रावत की तेरहवीं पर हुई बेटे की पगड़ी की रस्म, कहा— पिता के रास्ते चलूंगा

2019-02-27 220 Dailymotion

martyr kaushal rawat son comments on iaf air strike


शहीद कौशल रावत की तेरहवीं पर हुई बेटे की पगड़ी की रस्म, कहा— पिता के रास्ते चलूंगा
आगरा। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल रावत का आज पैतृक निवास ताजगंज के कहराई गांव में त्रयोदशी संस्कार हुआ। इस दौरान उनके पुत्र की पगड़ी की रस्म भी की गई। शहीद के बेटे अभिषेक ने डॉक्टरी पढ़ने के बाद अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए डिफेंस की नौकरी करने की बात कही।