criminal arrested after police encounter
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दो दिन पहले हुई सर्राफा व्यवसायी के पुत्र की हत्या के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि सर्राफा व्यवसायी के बेटे की हत्या के बाद शहर में पुलिस के खिलाफ काफी प्रदर्शन भी हुए थे और हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस के ऊपर काफी दवाब था।