¡Sorpréndeme!

Air Strike: आतंकी कैम्पों को तबाह करने पर आजम खान ने सेना की प्रशंसा

2019-02-27 1 Dailymotion

Samajwadi Party leader Azam Khan congratulated Indian Air Force


रामपुर। 14 फरवरी को जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कॉन्‍वॉय पर हुए आतंकी हमले का बदला इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने पाकिस्‍तान से 12 दिनों बाद ले लिया। हमले के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने तारीफ करते हुए सेना को मुबारकबाद दी है। सपा नेता आज़म खान ने कहा कि वतन की हिफाजत के लिए, जो भी फौजी कार्रवाई हुई वो जायज है। उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान को एक मुट्ठी की तरह इस कार्रवाई की हिमायत करनी चाहिए और एक महफूज हिंदुस्तान का ख्वाब देखना चाहिए।