¡Sorpréndeme!

Surgical strike 2: पुलवामा में शहीद प्रदीप की मां ने बोलीं— अब पड़ी कलेजे को ठंडक

2019-02-26 503 Dailymotion

pulwama attack martyr pradeep singh mother comments on IAF air strike

Surgical strike 2: पुलवामा में शहीद प्रदीप की मां ने बोलीं— अब पड़ी कलेजे को ठंडक कन्नौज। भारतीय वायु सेना ने अपना जौहर दिखाते हुए पकिस्तान में घुसकर आतंकियों के अड्डे पर जो हमला किया उसकी खुशी कन्नौज के लाल शहीद प्रदीप के परिजनों के चेहरे पर भी देखने को मिली। उन्होंने जोशीले अंदाज में अपनी प्रतिकिया दी और सरकार से आगे भी ऐसी ही कार्रवाई की मांग की। Vinay Office, [26.02.19 17:42]
शहीद प्रदीप की मां सरोजनी देवी ने वायु सेना की कार्रवाई पर बड़ी बात कहते हुए कहा कि हमारा तो बेटा चला गया, लेकिन वो मारे गए तो हमें अच्छा लगा जो हमारे फौजियों ने उन पर हमला किया। आतंकी मारे गए तो थोड़ा ठंडक हमारे कलेजे में पहुंची है। सरकार से यही मांग कर रहे हैं जो किया है वो अच्छा किया और ऐसे ही करते रहे।