¡Sorpréndeme!

महिला को जबरदस्ती खींचकर ट्रक में बैठा रहा था ड्राइवर, फिर रात को हुई भयानक घटना

2019-02-26 2,961 Dailymotion

बांका के अमरपुर में बीती रात कुछ मनचलों ने महिला और उसके दो बच्चों पर तेजाब फेंककर हमला कर दिया. इससे तीनों झुलस गए. तीनों को इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना इंग्लिश मोड़ के पास की है, दरअसल, महिला अपने परिवार के साथ इंग्लिश मोड़ पर पिछले दो माह से होटल चला रही थी. सोमवार को एक ट्रक ड्राइवर जबरन महिला को ट्रक में बिठाने लगा था. ऐसे में महिला ने विरोध करते हुए चप्पल से उसकी पीटाई करने की बात कही थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उक्त ट्रक ड्राइवर ने ही रात के अंधेरे में एसीड अटैक किया है. अमरपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान दर्ज कर लिया है.