¡Sorpréndeme!

PM के निर्णय से आज हर भारतवासी का सिर ऊंचा हुआ: ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर-Brigadier Khushhal Thakur said that today every Indian proud of the decision of PM

2019-02-26 1,962 Dailymotion

PoK में हुए भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक का हर तरफ स्वागत हो रहा है. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कारगिल हीरो के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुके ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने कहा कि पीएम ने ऐसा निर्णय लिया जिससे हर भारतवासी का सिर आज ऊंचा हो गया है. एयरफोर्स के जवानों का घटना को अंजाम देकर सुरक्षित वापस लौटना भी अपने आप में एक बड़ी बात है. एयर स्ट्राइक से हर शहीद परिवार खुश हुआ है. वहीं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सेना के जवानों का देश सदैव ऋणी रहेगा.