¡Sorpréndeme!

‘एयर स्ट्राइक’ के बाद बीकानेर में गूंजे भारत माता के जयकारे - Bikner’s peoples Reaction after air strike in pok

2019-02-26 3,093 Dailymotion

भारतीय वायु सेना की ओर से आज PoK में किये गये एयर स्ट्राइक के बाद से बीकानेर के लोगो में खुशी का माहौल है. वहीं बीकानेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी BSF और सुरक्षा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद बीकानेर के लोगों ने जमकर खुशियां मनाई और भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई का भारत माता के जयकारों के साथ स्वागत किया, इस दौरान शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी सर्कल पर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के परिजनों और दोस्तों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी और भारत माता के जयकारे लगाए. भारत मां के जयकारे लगाते शहीद के परिजनो का कहना था कि आतंकवादियों के अड्डों पर एयर स्ट्राइक करके भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है.