hapur daughters win oscar
हापुड़। 26 मिनट की शॉर्ट फिल्म 'पीरियड-एंड ऑफ सेंसेंस' ने बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सबजेक्ट कैटिगरी में ऑस्कर जीता है। बता दें कि ये फिल्म दिल्ली से 60 किलीमीटर दूर हापुड़ के काठीखेड़ा गांव की रहने वाली दो महिलाओं के पैड वुमन बनने की कहानी पर बनी है। सुमन और स्नेहा को ऑस्कर मिलने के बाद परिवार और गांव वालों में खुशी का माहौल है। खुशी इस बात को लेकर भी है कि दोनों महिलाएं अवॉर्ड लेने के लिए अमेरिका गईं है और 1 मार्च को लौटेंगी।
NGO से मिली प्रेरणा दिल्ली के लाजपत नगर की रहने वाली सुमन की शादी 2010 में काठीखेड़ा गांव निवासी बलराज के साथ हुई थी। जल्दी सुमन गांव में एक एक्शन इंडिया संस्था से जुड़ी गई, जो महिलाओं के लिए काम करता था। वहीं, सुमन को सैनिटरी पैड बनाने की प्रेरणा मिली। इस काम में उन्होंने रिश्ते में ननद स्नेहा और उनकी सहेलियों को भी जोड़ा।