Three body of family person found in washroom in agra
आगरा। यूपी में आगरा के थाना शाहगंज के पांडव नगर में एक व्यवसायी की कोठी में पत्नी और दो मासूम बच्चियों के बेहोश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल ले जाने पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुंच गये। लाशों की हालत देखने के बाद पुलिस भी मौत की वजह पता लगाने में चकरघिन्नी बन गयी है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में एसएसपी अमित पाठक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चलने की बात कह रहे हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।