¡Sorpréndeme!

जल्‍दी-जल्‍दी आती है जम्‍हाई तो हो जाएं सावधान,हो सकती है कई गंभीर बीमारियां

2019-02-25 168 Dailymotion

जब भी हमें नींद महसूस होती है तो जम्‍हाई आने लगती है. मगर हर बार ऐसा नहीं होता है. कई बार इस जम्‍हाई का कारण कुछ और भी हो सकता है. जी हां अगर आपको जल्‍दी-जल्‍दी जम्‍हाई आती है तो ये नींद नहीं बल्‍कि किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत भी हो सकता है.अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर जम्‍हाई से कौन सी बीमारी हो सकती है तो आइए हम आपको बताते हैं.