¡Sorpréndeme!

कोटा में युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव-2019 का हुआ आयोजन- Organized in Youth Cultural Talent Search Festival-2019 in Kota

2019-02-25 364 Dailymotion

राजस्थान के कोटा में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से संभागस्तर का सूचना केंद्र में युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2019 का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम की थीम तलाश कला जगत के सितारों की रही. कार्यक्रम में हाडौती अंचल के युवा कलाकारों ने मंच पर लोकसंस्कृति की छंटा बिखरते हुए सामूहिक लोकनृत्य की एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम का शुभारंभ संभागीय आयुक्त एलएन सोनी ने किया, इस मौके पर सिटी एसपी दीपक भार्गव ओर पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी भी पहुंची. संभागीय आयुक्त सोनी ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते कहा इस तरह के प्रोग्राम होते रहना चाहिए, इससे कला जगत की प्रतिभाएं निकलकर समाज के सामने आती है.