राजस्थान के श्रीगंगानगर के इतिहास में पहली बार 12 लोगों ने 4 घंटे तक रिंग में अपने रेसलिंग का शानदार प्रदर्शन किया. टीवी पर दिखने वाले शो डब्ल्यूडब्ल्यूएफ जैसा रोमांस पैदा करने वाले इस रेसलिंग शो में अंतरराष्ट्रीय रेसलर श्रीगंगानगर की सनी जाट ने रेसलिंग में महिला पहलवानों को बार बार उठाकर पटका. इस मुकाबले में उन्होंने कई पहलवानों को उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया. वहीं सनी जाट ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिल्ली की बुलबुल और उत्तर प्रदेश की सुशीला को हराकर जीत हासिल की.