¡Sorpréndeme!

VIDEO: जंगल में फंसी नीलगाय, 2 घंटे की मशक्कत से किया रेस्क्यू- Forest guard rescued a neelgay from forest in khargone hydrs

2019-02-24 2 Dailymotion

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बडवाह वन मंडल के सुलगांव जंगल में एक नीलगाय को वन विभाग की टीम ने प्राणी अभिरक्षक दल की मदद से करीब दो घंटे की मेहनत से रेस्क्यू किया. नीलगाय जंगल में पेड़ों के बीच फंस गई थी. टीम के सदस्यों ने ट्रेंकुलाइज कर पेड़ों के बीच से निकाला गया. वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा ने बताया कि सुलगांव के जंगल में पेड़ों के बीच करीब 250 किलो वजनी एक नीलगाय के फंसे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसके ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया और बडवाह पशु चिकित्सालय लाया गया.