¡Sorpréndeme!

6 महीने बाद भी नहीं बना कारगिल शहीद भंडारी का स्मारक

2019-02-22 2,881 Dailymotion

देहरादून में प्रेम नगर तिराहे में बने शहीद विजय सिंह भंडारी के स्मारक को तोड़ा गया  जिसके चलते कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया  दरअसल प्रेम नगर तिराहे पर कारगिल शहीद विजय सिंह भंडारी मार्ग पर उनका स्मारक बनाया गया था प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के चलते अभियान में स्मारक भी तोड़ दिया गया था लोगों की मांग है कि स्मारक फिर से बनाया जाए