जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के बाद से देश में आक्रोश लगातार जारी है. आतंकवादियों को पाकिस्तान द्वारा समथर्न दिए जाने और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है. लोग अपने-अपने तरीके से पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में जगदलपुर के युवाओं ने शिक्रवार को सिरहासार चौक के पास रोड पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि आतंकवादियों की हरकतों पर पाकिस्तान उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उलटा भारत को आंखें दिखा रहा है. इसे अब हिन्दुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा. युवाओं ने सरकार से मांग की है कि एक बार फिर से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की जानी चाहिए. सीमा पर डटे जवानों से बस्तर के युवाओं ने अपील की है कि वे बस्तर के युवा उनके साथ है.